Update [13/5, 08:57] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर:-- शहर में नशीले इंजेक्शनों का अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है, लेकिन पुलिस अभी तक अगर बात करें तो एक बड़े कारोबारी के अलावा किसी भी बड़े तस्कर को पकड़ नहीं पाई है ।
छोटे तस्कर ही पुलिस की गिफ्त में अब तक आए हैं, और इन पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है लेकिन आखिर इतने इंजेक्शन शहर में आ कहां से रहे हैं और इनका मुख्य सूत्रधार कौन है पुलिस अभी तक इनको पकड़ने में नाकाम रही है ।
युवाओं का भविष्य और घर हो रहे बर्बाद
इन नशीले इंजेक्शनों के कारण जहां एक और युवा वर्ग बर्बाद हो रहा है तो वही इस इंजेक्शन की लत से घर भी बर्बाद हो रहे हैं । आसानी से उपलब्ध होने के कारण यह इंजेक्शन और सस्ता नशा होने के कारण उपलब्ध हो रहे हैं और युवा वर्ग इसमें नशा करके अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है ।
बदनाम है इस इंजेक्शन और नशे के कारोबार के लिए कुछ क्षेत्र
कुछ क्षेत्र जबलपुर में ऐसे हैं जहां यह इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं और इसी के साथ अन्य प्रतिबंधित नशे की चीज आराम से उपलब्ध है । जिनमें भान तलैया, शीतला माई, सिंधी कैंप, के अलावा और भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बड़ी आसानी से यह नशे का सामान लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
सीएच एम ओ डॉ. संजय मिश्रा
आनंद कलादगी (अतिरिक्तअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर)
विशष टीम बनाकर पता किया जा रहा है कि इंजेक्शन आ कहां से रहे हैं जल्द होगी कार्यवाही
इस बारे में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलांदगी से बात की गई तो उन्होंने माना कि इसके पीछे इस इंजेक्शन को शहर तक पहुंचने में अवैध रूप से बड़े कारोबारी भी शामिल है । पुलिस कोशिश कर रही हैं, की इंजेक्शन बेचने आरोप में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर इंजेक्शन इतनी मात्रा में शहर में ए कहां से रहे हैं, इसके लिए विशेष टीम लगाई गई है जो जल्द ही इन आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही करेगी
No comments:
Post a Comment