Update [29/4, 20:49] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- अधारताल थाना अंतर्गत कुछ लोग लग्जरी कर में जो बिना नंबर की थी इसमें घूम-घूम कर जो लोग बकरा बकरी पलते हैं उनके घर से चोरी करके ले जाया करते थे ।
जिसकी शिकायत पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी और पुलिस भी उनकी तलाश में लगी हुई थी जिसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही थी ।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस को जब पता चला कि होंडा सिटी कार पिछले कई दिनों से अधारताल चलाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूमती दिख रही है । पुलिस द्वारा कार को घेराबंदी करके धनी की कुटिया के पास पकड़ा गया तो देखा उसमें बकरा और बकरी कर में बंद मिले थे ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम इन्होंने अपना नाम योगेंद्र निवासी रांझी, अयान अख्तर निवासी मोरिया थाना हनुमान ताल, उमर हैदर उर्फ भूरा थाना पनागर के रहने वाले हैं । पुलिस ने इनके पास से 8 जो इनकी कर से बरामद हुई है यह इसे बेचने के लिए पनागर लेकर जा रहे थे । पुलिस और इनसे पूछताछ कर रही है कि उन्होंने क्षेत्र में और कितने पालतू जानवरों की चोरी की है
No comments:
Post a Comment