प्रथम टुडे जबलपुर( क्राइम ) :-- मदन महल थाना अंतर्गत राइट टाउन में निवास करने वाले मिश्रा परिवार को 38 लाख का चूना लगाकर भाग गई थी, यह काम उसने अपने प्रेमी के साथ में मिलकर किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला
2 दिन पहले मदन महल थाने में आदित्य मिश्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । जिसमें आदित्य ने बताया था, की शादी नरसिंहपुर निवासी पूजा दुबे से 4 साल पहले हुई थी । उसके बाद पत्नी पूजा अपने प्रेमी आकाश जिसको वह अपना मुंह बोला भाई बताती थी। इन दोनों ने मिलकर नौकरी लगवाने नाम पर 38 लख रुपए का चूना लगा दिया था। इसमें एक बात और निकाल कर सामने आई थी कि इस शातिर महिला ने अपने प्रेमी आकाश के साथ मिलकर, नौकरी लगवाने के नाम पर अपने पति और ससुराल वालों को ठगा था बल्कि ससुराल के सोने चांदी के असली जेवर गायब हो गए थे नकली थे। उसकी जगह नकली जेवर अपनी ससुराल वालों को दे दिए थे।
आदित्य मिश्रा की रिपोर्ट के बाद मदनमहल थाने मैं दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ में जो सामने आया है उसमें पता चला है दोनों ने असली सोने के जेवर गिरवी रख दिए थे। जिसे उन्होंने कार खरीदी थी ।
पुलिस ने लिया आकाश को रिमांड पर
पुलिस द्वारा आकाश को रिमांड पर भी लिया गया है जिसमें पुलिस का मानना है , आकाश कहीं ऐसे गिरोह का सदस्य तो नहीं है जो नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का काम करते हैं। पुलिस अब आकाश से यह पूछताछ हा कर रही है।
No comments:
Post a Comment