।
नर्मदा को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
साल में एक बार गर्भ ग्रह से निकली नर्मदा जी की पादुका
प्रथम टुडे जबलपुर :-- प्रतिवर्ष अनुसार इस 22 वे वर्ष में नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति के द्वारा आज उमाघाट ग्वारीघाट इस पार से गुरुद्वारा घाट के उस पार तक शाम को 1100 फुट की चुनरी से श्रृंगार किया गया
स्वामी गिरीशानंद ने सभी को नर्मदा स्वच्छता का स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया
इस अवसर परम पूज्य स्वामी गिरीशानंद महाराज स्वामी पागलनंद महाराज, स्वामी कालीनंद स्वामी राम भारती महाराज, स्वामी सुरेंद्रनाथ महाराज, विचित्र महाराज शरद अग्रवाल उपस्थित थे
पूजन अर्चन रोहित महाराज ने कराया संतोष शास्त्री आचार्य योगेंद्र त्रिपाठी के सानिध्य में दुग्ध अभिषेक हलवा की नाव मैया को अर्पित की गई
गर्भग्रह से साल में एक बार नर्मदा जी के पादुका दर्शन दुग्धभिषेक दीपदान महाआरती कन्या पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
कार्यक्रम का संचालन नर्मदा महा आरती के संस्थापक चुनरी समिति के संरक्षक डॉ सुधीर अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन चुनरी समिति के अध्यक्ष जयकिशन गुप्ता नर्मदापुत्र ने किया
इस अवसर पर समिति के अमर सिंह ठाकुर ,डॉ सुचित्रा मिश्रा, राकेश अहिरवार, सोनू सैनी, प्रमोद नागर ,सुरेंद्र खरे ,राजेश साहू , समीर पटेल ,नीतीश पटेल,अतुल विश्वकर्मा,अंकुर श्रीवास्तव, मोनू सोनकर, आशीष वाजपेई ,गोलूपुरी गोस्वामी ,कमल विश्वकर्मा ,मनोज कुशवाहा ,एवं कान्यकुब्ज वैश्य महिला मंडल की बहने विशेष रूप से उपस्थित थी
No comments:
Post a Comment