पति की अपराधिक प्रवृत्ति के चलते बेटियों को लटका कर फांसी में और खुद भी उतर गई मौत के घाट* - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Friday, January 24, 2025

पति की अपराधिक प्रवृत्ति के चलते बेटियों को लटका कर फांसी में और खुद भी उतर गई मौत के घाट*

 * 


प्रथम टुडे जबलपुर;
--  तेलंगाना के खम्मम जिले में एक महिला ने चेन-स्नैचिंग जैसे अपराधीक प्रवत्ति से परेशान होकर  अपनी बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ये खौफनाक कदम उठाते  हुए पहले उसने अपनी दोनों बेटियों को भी फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने मौके पर बहुत कर्ज आज करने के बाद पूरी जानकारी मीडिया को दी।.

हालांकि, पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि महिला ने इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि पुलिस द्वारा उसके पति को पूछताछ के लिए बुलाने पर वह अपमानित महसूस कर रही थी।उन्होंने बताया कि महिला का पति आदतन अपराधी था और उसने पहले भी उसे कई बार  उसे सुधारने की चेतावनी भी दी थी।

शख्स चेन स्नैचिंग जैसे मामलों में आरोपी था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने बताया कि शख्स ने  मैरिज की थी । बाद महिला ने अपने माता-पिता से भी नाता तोड़ लिया था, महिला ने फांसी लगाने से पहले अपनी बेटियों की हत्या कर दी । पुलिस ने कहा कि उसकी कथित आत्महत्या के मामले के अलावा,उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया था।,

लेकिन उसकी मृत्यु के बाद इसे बंद कर दिया गया.


बता दें कि बच्चों समेत मां की आत्महत्या के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं । बीते जून में राजस्थान के बाड़मेर से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई थी, जहां एक मां ने अपने चार बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस हादसे में चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि महिला को बचा लिया।

No comments:

Post a Comment