मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हॉस्टल नंबर एक के सामने खोपड़ी लेकर घूमता देखा कुत्ता - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Wednesday, January 29, 2025

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हॉस्टल नंबर एक के सामने खोपड़ी लेकर घूमता देखा कुत्ता

 *।                                                      *-       


प्रथम टुडे जबलपुर;
-- नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें ताजा मामला आज सामने आयाआज मेडिकल में उसे समय लोग आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने हॉस्टल नंबर एक के सामने मैदान में एक कुत्ते को खोपड़ी नुमा चीज नोचते देखा। यह कुत्ता जो किसी मनुष्य की प्रतीत हो रही थी जैसे ही लोगों ने कुत्ते को खोपड़ी नोचते और खाते देखा तो तुरंत इसकी खबर आग की तरह पूरे मेडिकल कॉलेज में फैल गई।  कुछ लोगों द्वारा इसका वीडियो भी बनाया गया है जो वायरल हो रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पत्रकारों ने मेडिकल कॉलेज की डिन से से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया‌ है। उन्होंने कहा कि यह वाकई गंभीर विषय है और जांच का विषय है कि कुत्ते के पास खोपड़ी आई कहां से उन्होंने संभावना व्यक्ति की की मेडिकल अस्पताल के पीछे तलाव से हो सकता है जो बच्चे मनुष्य के शरीर का प्रैक्टिकल करते हैं शायद भूल बस उनके हाथ से छूट गई हो उसके साथ उन्होंने यह भी संभावना व्यक्ति की जांच का विषय यह भी है कि वह वाकई में किसी मनुष्य की है या किसी जानवर की। इसके लिए उन्होंने कहा कि गढ़ा पुलिस को जांच सौंप दी गई है और जल्दी इसकी पूरी हकीकत जब सामने आएगी तो इस पर कार्यवाही निश्चित की जाएगी। इसके पहले भी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में बच्चे बदलने का मामला सामने आया था इसी के साथ अभी 2 दिन पहले जिंदा आदमी को मृत्यु होना बता दिया गया था।

No comments:

Post a Comment