घमापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी बल के साथ दबोचे गए आरोपी
प्रथम टुडे
जबलपुर।घमापुर थाना क्षेत्र में एक टेन्ट कारोबारी के घर और दुकान को निशाना बनाकर की गई पथराव और बमबाजी की घटनाओं के मामले में पुलिस ने देर रात प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाबालिगों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, चुंगी चौकी निवासी महेश थडानी का टेन्ट हाउस उनके निवास के समीप ही स्थित है। 4 जनवरी की रात करीब 9:45 बजे, दुकान बंद करते समय कुछ युवकों ने पहले महेश थडानी से गाली-गलौज की और इसके बाद पत्थरबाजी शुरू कर दी। हमले में जैसमीन थडानी और एक बुजुर्ग परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना के दौरान घर की महिलाओं ने आरोपियों को भगाने के लिए छत से ठंडा पानी डाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घमापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पथराव के बाद भी नहीं थमी वारदात, टेन्ट हाउस में दो बार बमबाजी
मामला यहीं नहीं रुका। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महेश थडानी के टेन्ट हाउस में घटना के बाद भी गतिविधियाँ जारी रहीं। परसों रात क्षेत्र में लगातार दो बार बमबाजी की गई, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
राजनीतिक प्रभाव का आरोप, एसपी कार्यालय पहुंचा परिवार
लगातार हो रही घटनाओं से परेशान महेश थडानी का परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और आरोप लगाया कि आरोपियों का राजनीतिक प्रभाव होने के कारण कार्रवाई में देरी हो रही है। परिवार का कहना था कि मुख्य आरोपी छोटू ठाकुर का भाई क्षेत्र का पार्षद है, इसी वजह से पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था।
बमबाजी के बाद हरकत में आई पुलिस
परसों रात बमबाजी की घटना के बाद घमापुर थाना पुलिस हरकत में आई और भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए छोटू ठाकुर, भैयालाल ठाकुर सहित 16 वर्षीय तीन किशोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बमबाजी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या साजिश तो नहीं है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में किसी भी दबाव में आए बिना सख्त कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कदम उठाए जाएंगे।

No comments:
Post a Comment