धार्मिक आयोजनों पर पाबंदियां, लेकिन पब में डीजे और शराब खुलेआम—कार्यकर्ताओं ने उठाए प्रशासन पर सवाल
प्रथम टुडे
जबलपुर। नववर्ष के जश्न की आड़ में नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर मंगलवार रात शहर के व्यस्ततम क्षेत्र दीनदयाल चौक पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई, जब हिंदू सेवा संगठन और गुरु सेवक परिषद के कार्यकर्ता एक पब के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दीनदयाल चौक स्थित पब में डीजे साउंड बॉक्स का तेज इस्तेमाल, अश्लीलता फैलाने वाली गतिविधियां तथा नियमों को ताक पर रखकर शराब परोसी जा रही थी, जबकि शहर में धार्मिक आयोजनों के दौरान डीजे और साउंड सिस्टम के लिए प्रशासन से अनुमति लेने में लगातार सख्ती बरती जाती है।
“धार्मिक आयोजनों में सख्ती, पब में छूट क्यों?”
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब धार्मिक आयोजनों, भजन-कीर्तन और जुलूसों के दौरान डीजे की अनुमति नहीं दी जाती या समय सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाता है, तो फिर नववर्ष के नाम पर पब में इस तरह की गतिविधियों को कैसे खुली छूट दी जा रही है।
उनका कहना था कि यह दोहरे मापदंड प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं।
हिंदू नववर्ष की परंपरा का दिया हवाला
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्र में आता है, जिसे गुड़ी पड़वा जैसे पर्वों के रूप में मर्यादा और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ मनाया जाता है, लेकिन पश्चिमी नववर्ष के नाम पर समाज में फुहड़ता और अशोभनीय गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसका वे पुरजोर विरोध करते हैं।
पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे कार्यकर्ता
सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पब के भीतर जाने से रोका, तो कार्यकर्ता वहीं दीनदयाल चौक पर धरने पर बैठ गए और पब के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए डीजे साउंड सिस्टम बंद कराया। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पब के भीतर जिस प्रकार की गतिविधियां चल रही थीं, वे सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं और उन्हें पूरी तरह बंद कराया जाना चाहिए।
11:30 बजे के बाद आयोजन न होने का आश्वासन
पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि रात 11:30 बजे के बाद किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा और यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित पब के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के आश्वासन के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रित हुई।
मौके पर रहा भारी पुलिस बल
घटना के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र में लंबे समय तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

No comments:
Post a Comment