क्राइम ब्रांच की सटीक प्लानिंग से टूटा लुटेरों का नेटवर्क, युवक और दो विधि-विवादित किशोर गिरफ्तार
प्रथम टुडे जबलपुर ।शहर में लगातार हो रही लूट और चाकूबाजी की घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कैंट और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई दो सनसनीखेज लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक और दो विधि-विवादित किशोरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की विशेष भूमिका सामने आई है, जिसकी तकनीकी जांच और सटीक इनपुट के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई जा सकी।
आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त एक्सिस स्कूटी और एक चाकू जब्त किया गया है।
एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई क्राइम ब्रांच
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में लूट, झपटमारी, नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधियों और पूर्व में पकड़े गए बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को तकनीकी विश्लेषण और इनपुट जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी और नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच, थाना कैंट और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गईं।
सिविल लाइन की वारदात: चाकू मारकर लूटे 5 हजार
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में 26 दिसंबर की रात मनोज कुशवाहा (32), निवासी संजय नगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार वह खाना बनाने का काम करता है और 25 दिसंबर की रात करीब 3 बजे एक्टिवा से घर लौट रहा था।
पुराने आरटीओ ग्राउंड के पास बासिंग सेंटर गेट के समीप स्कूटी सवार तीन युवकों ने उसकी गाड़ी रोक ली। एक युवक ने चाकू दिखाकर पैसे मांगे और विरोध करने पर चाकू से हमला कर बाएं पैर के घुटने के पास चोट पहुंचाई। इसके बाद जेब में रखे 5 हजार रुपये और चिल्लर लूटकर आरोपी फरार हो गए। मामले में धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
कैंट क्षेत्र में टीटी पर हमला, मोबाइल और पर्स छीना
दूसरी घटना थाना कैंट क्षेत्र की है। 27 दिसंबर को रेलवे अस्पताल से घायल के भर्ती होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल जितेंद्र कुशवाहा (31), निवासी कृष्णा होम्स बिलहरी ने बताया कि वह रेलवे में टीटी के पद पर पदस्थ है।
27 दिसंबर की रात लगभग 2:45 बजे वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी बाइक से निकला था। सृजन चौक से आगे एम्पायर तिराहा के पहले सफेद स्कूटी में सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक रोक दी। दो युवक उतरकर दोनों ओर खड़े हो गए और एक ने चाकू से दाहिनी जांघ पर वार कर दिया।
आरोपियों ने पर्स में रखे 920 रुपये, ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और बाइक की चाबी छीन ली और स्कूटी से फरार हो गए। इस मामले में भी धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण से खुला राज
दोनों घटनाओं के बाद क्राइम ब्रांच ने घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल लोकेशन, मूवमेंट पैटर्न और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का तकनीकी विश्लेषण किया। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर गोकलपुर रांझी निवासी अमन अहिरवार (22) और एक 13 वर्षीय किशोर को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपने 15 वर्षीय साथी के साथ मिलकर कैंट और सिविल लाइन में लूट की दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद तीसरे किशोर को भी अभिरक्षा में लिया गया।
निशानदेही पर वाहन, मोबाइल और चाकू जब्त
तीनों आरोपियों की निशानदेही पर छीना गया एक मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त एक्सिस स्कूटी (एमपी 20 एक्स ए 8087) और एक चाकू जब्त किया गया। पुलिस ने तीनों को दोनों मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच की रही निर्णायक भूमिका
पूरी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की रणनीतिक प्लानिंग, तकनीकी जांच और लगातार फील्ड इनपुट निर्णायक साबित हुए। आरोपियों की पहचान से लेकर गिरफ्तारी और बरामदगी तक हर चरण में क्राइम ब्रांच ने अहम भूमिका निभाई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कैंट पुष्पेंद्र पटले, उप निरीक्षक जागेश्वरी गौड, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक संदीप तथा थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रशांत सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, संतोष पांडे, अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक अटल जांघेला, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक प्रदीप टेकाम, आरक्षक अजीत, आरक्षक जयप्रकाश, आशुतोष बघेल, विनय सिंह और साइबर सेल के आरक्षक जितेंद्र राउत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment