बारात घर के सामने तीन शेड लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत, पीड़ित दंपत्ति ने एसपी से लगाई गुहार
प्रथम टुडे जबलपुर |
गौर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सालीवाड़ा बायपास स्थित एक बारात घर के सामने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस मामले में पीड़ित दंपत्ति ने जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
पीड़ित अब्दुल अयूब ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में बताया कि उन्होंने गौर चौकी क्षेत्र के सालीवाड़ा बायपास में लगभग एक एकड़ भूमि क्रय की है, जिसकी विधिवत रजिस्ट्री और नामांतरण उनके नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि पर उनके द्वारा बारात घर का निर्माण कराया गया है।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र में रहने वाले पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजा बाबू सोनकर द्वारा बारात घर के सामने स्थित सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कब्जा किया गया है। पीड़ित के अनुसार, उक्त भूमि पर तीन शेड लगाकर कब्जा कर लिया गया, जिससे बारात घर के प्रवेश मार्ग में बाधा उत्पन्न हो गई है और व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।
पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि जब उन्होंने इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो उन्हें धमकियां दी जाने लगीं। इसके अलावा, आरोप है कि बारात घर तक पहुंचने वाले रास्ते को भी खराब कर दिया गया, जिससे आमजन और ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
पीड़ित ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत पहले गौर पुलिस चौकी में की गई थी, लेकिन अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा, शिकायत के बाद दबाव और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने पीड़ित दंपत्ति को आश्वस्त किया है कि पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पीड़ित दंपत्ति प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की उम्मीद लगाए हुए हैं।

No comments:
Post a Comment