दीनदयाल चौक हत्याकांड के विरोध में चक्काजाम, गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, December 22, 2025

दीनदयाल चौक हत्याकांड के विरोध में चक्काजाम, गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय की मांग


 

जबलपुर।

प्रथम टुडे दीनदयाल चौक क्षेत्र में ऑटो चालक युवक की निर्मम हत्या के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है। शुक्रवार को हत्या के विरोध में मृतक के परिजन और क्षेत्रीय नागरिकों ने दीनदयाल चौक पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

पड़ोसी युवक ने की थी हत्या

जानकारी के अनुसार, दीनदयाल चौक निवासी ऑटो चालक पवन अहिरवार की हत्या उसी के पड़ोस में रहने वाले रोहित पाल द्वारा की गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

लगातार हो रही हत्याओं और अपराधों को लेकर शहर में पहले से ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि समय रहते पुलिस सक्रिय होती, तो शायद यह वारदात रोकी जा सकती थी।

पत्नी को रोजगार और परिवार को सुरक्षा की मांग

चक्काजाम कर रहे लोगों ने मांग की कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, साथ ही मृतक पवन अहिरवार की पत्नी को रोजगार एवं परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सके।

जनप्रतिनिधि पहुंचे मौके पर

चक्काजाम की सूचना मिलते ही नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंतरिक्ष मिश्रा और क्षेत्रीय पार्षद कमलेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी और उनकी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब कुछ घंटों बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। हालांकि परिजनों ने साफ कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment