जबलपुर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, दिनदहाड़े ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, December 21, 2025

जबलपुर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, दिनदहाड़े ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या

 

प्रथम टुडे 

जबलपुर। शहर में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र के दीनदयाल चौक का है, जहां मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे एक ऑटो चालक की दूसरे ऑटो चालक ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

लता का नाम पवन अहिरवार पता चला है जो राजीव नगर बस्ती का रहने वाला थ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों ऑटो चालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान एक ऑटो चालक ने दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी होने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment