प्रथम टुडे
जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज जायसवाल ने प्रदेश प्रभारी श्री विद्यासागर निषाद के साथ पटना स्थित बिहार के मुख्यमंत्री निवास पर जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर श्री सूरज जायसवाल ने माननीय नीतीश कुमार को बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। भेंट के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में जनता दल (यू) की संगठनात्मक स्थिति, विस्तार की योजनाओं तथा पार्टी द्वारा संचालित जनआंदोलनों की जानकारी भी साझा की।
प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय नीतीश कुमार को मध्य प्रदेश आगमन का सादर निमंत्रण देते हुए आगामी 26 दिसंबर को बामनिया (मध्य प्रदेश) में स्थित मामा बालेश्वर दयाल जी की समाधि स्थल पर आयोजित होने वाली पुण्यतिथि एवं श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन के श्री अजय अवस्थी ने भी 23 जनवरी को ब्यौहारी में स्थापित आश्रम में आयोजित शिविर में माननीय मुख्यमंत्री के पधारने का अनुरोध किया।
मुलाकात के दौरान जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश महासचिव श्री सोभाल सिंह भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment