प्रथम टुडे जबलपुर।
अधारताल थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह दुपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर संचालित अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार, नगर निगम सुहागी में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर की स्कूटी 14 अक्टूबर को कार्यालय परिसर से चोरी हो गई थी। मामला दर्ज कर विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रिछाई रोड के पास तीन युवक कम कीमत में मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। दबिश देकर तीनों युवकों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने स्कूटी सहित कुल छह वाहनों की चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि वे मौके देखकर वाहन में चाबी ट्राई करते थे और चाबी लग जाने पर उसे चुरा लेते थे। उनकी निशानदेही पर पांच अन्य चोरी की बाइकें भी जब्त की गईं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपी हैं:
- राहुल चौधरी (22) निवासी तिवारीखेड़ा
- कुमार सिंह कुसराम (33) निवासी डिंडौरी, वर्तमान निवास अधारताल
- आकाश रैकवार (28) निवासी कटरा, अधारताल
टीम में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे सहित उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक एवं आरक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:
Post a Comment