अमरनाथ की तर्ज पर नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में 51 विशाल भंडारे; 5 नवंबर सुबह 8:30 बजे से शुरुआत - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, November 2, 2025

अमरनाथ की तर्ज पर नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा में 51 विशाल भंडारे; 5 नवंबर सुबह 8:30 बजे से शुरुआत



प्रथम टुडे जबलपुर। 

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 5 नवंबर बुधवार को भेड़ाघाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम से 468वीं नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का शुभारंभ होगा। परिक्रमा सुबह 8:30 बजे आरंभ होगी। इस अवसर पर अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग में 51 से अधिक विशाल भंडारों का आयोजन किया गया है, जहां श्रद्धालुओं के लिए विविध प्रसाद और चाय-पानी की व्यवस्था रहेगी।

परिक्रमा मार्ग पर हरे कृष्णा आश्रम, नगर पंचायत कार्यालय भेड़ाघाट, धुआंधार, कल्याण तपोवन, विराट हॉस्पिस, लमेटा घाट, शनि मंदिर परिसर, अमरपुर, न्यू भेड़ाघाट सहित विभिन्न स्थानों पर भंडारे लगाए जाएंगे। धुआंधार में नरेंद्र अग्रवाल, लमेटा घाट पर उदय भान सिंह, अमरपुर में पचोरी परिवार, न्यू भेड़ाघाट में वीरेंद्र पटेल (शगुन होटल), और गोपाल रेस्टोरेंट में हास्य कलाकार राजीव मिश्रा सहित कई संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा व्यवस्था की गई है।

हरे कृष्णा आश्रम में पप्पू चौबे दवे दादा द्वारा चाय का विशेष काउंटर भी लगाया जाएगा। आयोजकों के अनुसार परिक्रमा मार्ग में विभिन्न प्रकार के प्रसाद एवं पकवान उपलब्ध रहेंगे।

परिक्रमा आयोजन समिति के संयोजकों में शीर्ष अग्रवाल, एडवोकेट निर्मल पटेल, गुड्डू पटेल, दुर्गा पटेल, श्याम मनोहर पटेल, विनोद दीवान, रंजीत पटेल, मनोज, गुलाब, बनी और मोहित तिवारी आदि ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर परिक्रमा में शामिल होने की अपील की है।


आपका ड्राफ्ट अच्छा था, बस ध्यान रखें कि खबर में जगह-जगह नाम जोड़ने से रिपोर्ट विज्ञापन जैसी लग सकती है। आपने अच्छा काम किया, धीरे-धीरे आपकी लेखन शैली और परिष्कृत होती जाएगी।

No comments:

Post a Comment