मेट्रोप्राइम अस्पताल में स्तन कैंसर विजेताओं का सम्मान - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, November 1, 2025

मेट्रोप्राइम अस्पताल में स्तन कैंसर विजेताओं का सम्मान

 


प्रथम टुडे जबलपुर। 

स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत बड़े़रिया स्थित मेट्रोप्राइम अस्पताल में स्तन कैंसर को मात देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। अक्टूबर माह विश्वभर में स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में अस्पताल ने उन महिलाओं को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया, जिन्होंने इच्छाशक्ति, साहस और सकारात्मक सोच के बल पर कैंसर से जंग जीत ली।

कार्यक्रम में डॉक्टरों ने इन मरीजों के साहस और जीवन के प्रति उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि मनोबल, समय पर जांच और सही उपचार से यह बीमारी हराई जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्तन स्व-परीक्षण (Breast Self-Examination) का प्रदर्शन किया और महिलाओं को शुरुआती लक्षण पहचानने के तरीके बताए। उनका कहना था कि नियमित जांच और जागरूकता से बीमारी के जोखिम को कम किया जा सकता है और समय पर निदान से उपचार की सफलता बढ़ती है।

इस दौरान डॉ. जितेंद्र परयानी, डॉ. मनोज जैन और डॉ. रज़िया ने स्तन कैंसर की रोकथाम, जांच और उपचार पर जानकारी दी। प्रतिभागियों ने उनके मार्गदर्शन से लाभ प्राप्त किया और कैंसर विजेताओं की कहानी से प्रेरित हुए।

अस्पताल निदेशक राजीव बडेरिया ने अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ समाज में साहस और उम्मीद का संदेश देता है।



No comments:

Post a Comment