प्रथम टुडे जबलपुर
जिले में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती के निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी और सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना भेड़ाघाट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 1 महिला सहित 3 आरोपियों को 300 पाव देशी शराब और परिवहन में उपयोग की जा रही बिना नंबर की एक्सिस स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया के अनुसार 30 अक्टूबर की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर से एक स्कूटी में दो युवक और एक महिला बोरी में शराब लेकर भेड़ाघाट की ओर आ रहे हैं। सूचना पर तेवर ब्रिज के आगे सर्विस रोड पर पुलिस ने घेराबंदी की।
कुछ ही देर बाद बिना नंबर की एक्सिस स्कूटी पर तीनों आरोपी दिखे। पुलिस को देखते ही स्कूटी चालक वापस जबलपुर की ओर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान
- सोहन चौधरी (38), निवासी चौधरी मोहल्ला भानतलैया बेलबाग
- अक्कू उर्फ आकाश चौधरी (26), निवासी चौधरी मोहल्ला बेलबाग
- कुंती उर्फ वंदना चौधरी (30), निवासी चौधरी मोहल्ला रविदास मंदिर के पास भानतलैया
के रूप में बताई। तलाशी में दो बोरियों से 250 पाव और स्कूटी डिक्की से 50 पाव कुल 300 पाव देशी शराब मिली। बरामद शराब की कीमत करीब 28,500 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर स्कूटी जब्त कर ली है।
सराहनीय भूमिका
आरोपियों को पकड़े जाने में प्रधान आरक्षक राकेश रावत और अजय मेहरा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment