चलती ट्रेन में शिक्षक की चाकू मारकर हत्या: पत्नी के मामा ससुर ने किए 30 से अधिक वार, तलाक को लेकर चल रहा था विवाद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, October 28, 2025

चलती ट्रेन में शिक्षक की चाकू मारकर हत्या: पत्नी के मामा ससुर ने किए 30 से अधिक वार, तलाक को लेकर चल रहा था विवाद

 

प्रथम टुडे जबलपुर।

 चलती ट्रेन में एक शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात सोमवार रात करीब 8 बजे धनबाद–उधना एक्सप्रेस (09040) में गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच हुई। मृतक शिक्षक की पहचान शैलेंद्र सिंह (35 वर्ष), निवासी बनखेड़ी, जिला नरसिंहपुर (मूल रूप से उत्तर प्रदेश से संबद्ध) के रूप में हुई है। बताया गया है कि आरोपी उसकी पत्नी का मामा है, जिसने ट्रेन में ही चाकू से 30 से ज्यादा वार कर उसकी जान ले ली।

घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी चेन खींचकर ट्रेन से कूद गया और मौके से फरार हो गया। घायल शिक्षक को आरपीएफ टीम ने जबलपुर पहुंचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पत्नी आरपीएफ आरक्षक, तलाक का केस चल रहा था

पुलिस के अनुसार, शैलेंद्र का विवाह वर्ष 2021 में पिपरिया (जिला नर्मदापुरम) निवासी युवती से हुआ था, जो रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। विवाह के कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और 2022 में पत्नी ने सतना की फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला दायर किया था।

सोमवार (27 अक्टूबर) को दोनों की अदालत में पेशी थी। सुनवाई के दौरान शैलेंद्र ने तलाक देने से इनकार करते हुए कहा था कि उसकी कोई गलती नहीं है और वह रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता। उसी समय पत्नी का मामा गोविंद रघुवंशी भी अदालत में मौजूद था। बताया जा रहा है कि पेशी के दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी भी हुई थी।

ट्रेन में हुआ विवाद, फिर ताबड़तोड़ हमला

शाम को शैलेंद्र, उसकी पत्नी और गोविंद धनबाद–उधना एक्सप्रेस से सतना से जबलपुर की ओर लौट रहे थे। शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच एक बार फिर बहस शुरू हुई। गुस्से में गोविंद ने जेब से चाकू निकाला और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने 30 से अधिक वार किए, जिससे कोच में अफरा-तफरी मच गई।

आरपीएफ ने किया रेस्क्यू, मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

ट्रेन के जबलपुर पहुंचते ही आरपीएफ टीम ने घायल शिक्षक को तत्काल रेस्क्यू किया और खून का बहाव रोकने की कोशिश की। उसे पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि समय पर रेस्क्यू न किया जाता तो ट्रेन में ही उसकी मौत हो सकती थी।

आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि आरोपी गोविंद रघुवंशी, जो मृतक की पत्नी का मामा है, फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच चल रहे तलाक विवाद ने इस घटना को जन्म दिया।

No comments:

Post a Comment