7 सटोरिए सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गए, 95 हजार 660 रुपये नगद जप्त
प्रथम टुडेजबलपुर।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा जैसे अवैध कारोबारों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को संगठित सट्टा व जुआ संचालकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पल्लवी शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा जैन के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली और थाना गढ़ा की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 7 सटोरियों को सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 95 हजार 660 रुपये नकद और 14 सट्टा पर्चियां जप्त की हैं।
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी कोतवाली मानस द्विवेदी ने बताया कि 12 नवंबर 2025 की शाम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा फुहारा स्थित बीएसएनएल मैदान में कुछ लोग झुंड बनाकर अवैध रूप से सट्टा लिख रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी संजीवनीनगर उप निरीक्षक दिनेश कुमार गौतम और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने दबिश दी। मौके पर 4 सटोरिए सट्टा पट्टी लिखते हुए मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
1. संतोष कुमार सोनी (53 वर्ष) निवासी छोटा फुहारा, बड़ाई मोहल्ला, थाना गोहलपुर।
2. राजेश कोरी (51 वर्ष) निवासी दक्षिण मिलौनीगंज, थाना गोहलपुर।
3. राजेश उर्फ बल्लू गुप्ता (58 वर्ष) निवासी मंटा डेयरी के पास, अधारताल।
4. राजेन्द्र चक्रवर्ती (50 वर्ष) निवासी सिंधी कैम्प, बड़ी मदार टेकरी, हनुमानताल।
संतोष कुमार सोनी की तलाशी में 2 सट्टा पट्टी और 14,058 रुपये नगद मिले। पूछताछ में उसने बताया कि वह सोनू महाराज (तिवारी), निवासी छोटा फुहारा के लिए सट्टा लिखता है और प्रतिदिन 500 रुपये पारिश्रमिक प्राप्त करता है।
इसी प्रकार अन्य आरोपियों के कब्जे से निम्न सामग्री जप्त की ग
राजेश कोरी के पास से सट्टा पट्टी एवं 13,785 रुपये,
राजेश उर्फ बल्लू गुप्ता से 2 सट्टा पट्टी एवं 14,136 रुपये,
राजेन्द्र चक्रवर्ती से 3 सट्टा पट्टी एवं 16,681 रुपये।
इस प्रकार कोतवाली पुलिस ने कुल 8 सट्टा पट्टियां और 58,660 रुपये नकद जब्त किए।
संतोष कुमार सोनी और सोनू महाराज (तिवारी) के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट व 49 बीएनएस, तथा अन्य तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय भूमिका:
कार्रवाई में चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक अनिल गौर, अशोक दुबे, राजरानी कैथवास, सहायक उप निरीक्षक सुभाष कुमार, चौकी संजीवनीनगर के सहायक उप निरीक्षक हृदयनारायण पांडे, चौकी बस स्टैंड के आरक्षक आयुष, सोशल मीडिया सेल के आरक्षक शुभम सिंह दीक्षित और आरक्षक अम्बरीश की सराहनीय भूमिका रही।
गढ़ा पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी गढ़ा प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि गंगासागर तालाब किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम और थाना गढ़ा की टीम ने दबिश दी। घेराबंदी के बाद तीन सटोरिए मौके पर पकड़े गए।
पकड़े गए सटोरियों के नाम हैं—
1. दिनेश उर्फ दिनेश विश्वकर्मा (40 वर्ष) निवासी शिवनगर, आटा चक्की के पास, मदनमहल।
2. विवेक झारिया (32 वर्ष) निवासी मुजाबर मोहल्ला, गढ़ा।
3. अभिषेक श्रीवास्तव (29 वर्ष) निवासी आमनपुर, मदनमहल।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बल्लू केवट, निवासी गंगासागर के कहने पर सट्टा लिखते हैं और प्रतिदिन 400 रुपये प्रतिफल प्राप्त करते हैं।
जप्ती के दौरान—
दिनेश विश्वकर्मा के पास से 2 सट्टा पट्टी एवं 15,000 रुपये,
विवेक झारिया के पास से 2 सट्टा पट्टी एवं 10,000 रुपये,
अभिषेक श्रीवास्तव के पास से 2 सट्टा पट्टी एवं 12,000 रुपये बरामद हुए।
कुल मिलाकर गढ़ा पुलिस ने 6 सट्टा पट्टियां और 37,000 रुपये नकद जप्त किए। तीनों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना गढ़ा के उप निरीक्षक रामअशीष यादव, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण रजक, अच्छेलाल झारिया, सत्यनारायण, आरक्षक शशिकांत, चौकी संजीवनीनगर के आरक्षक रजनीश एवं माखन की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment