पांच लोगों की मौत की खबर वही 14 से अधिक लोग घायल
नई दिल्ली, 10 नवम्बर 2025 — प्रथम टुडे
शाम करीब 6:30 बजे दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले (लाल किला) के पास लाल किला मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 1) के बाहर पार्क एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद पास खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लग गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची। शुरुआती जानकारी के अनुसार कम-से-कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं; दमकल, दिल्ली पुलिस और विशेष टीमें मौके पर सक्रिय हैं।
दर्जनों लोगों की मदद के लिए दमकल की कई गाड़ियाँ (रिपोर्टों में 5–7 फायर टेंडर तक का विवरण) और पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लगी आग को काबू करने का कार्य जारी है और आसपास के इलाके को सील कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य व केंद्र सरकार की एजेंसियां और विशेष जांच टीमें — जिनमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जांच दल शामिल बताए जा रहे हैं — घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है; कुछ रिपोर्ट्स में घायल व्यक्तियों को लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल व अन्य अस्पतालों में लाया गया बतलाया जा रहा है। मौके पर मौजूद पीड़ितों और राहगीरों के अनुसार धमाका तेज था और कई दुकानों, वाहनों व इमारती हिस्सों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने कहा है कि शुरुआती जानकारी अभी अस्थायी है और धमाके के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां, साथ ही बम निवारक दस्ते (BDS) घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं और आसपास के क्षेत्रों में तफ्तीश कर रहे हैं। दिल्ली प्रशासन ने शहर भर में सतर्कता बढ़ा दी है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है। अधिकारियों ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें और आधिकारिक सूचनाओं के लिए प्रभारी निकायों के आदेशों का पालन करें।

No comments:
Post a Comment