प्रथम टुडे जबलपुर।
शहर में एक बार फिर लापरवाही ने हादसे को जन्म दिया है। गोरा बाजार चौराहे पर दशहरा पर्व के दौरान लगाया गया ट्रस (लोहा संरचना) मंगलवार दोपहर अचानक गिर गया। इस हादसे में दो टू-व्हीलर क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल का नाम जुगराज पटेल (48 वर्ष), निवासी भीटा बताया गया है, जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार जुगराज की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह ट्रस दशहरा चल समारोह के दिन से ही यहां खड़ा था और स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस व टेंट मालिक को इसकी जानकारी दी थी। इसके बावजूद न तो टेंट हटाया गया और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई। लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गोरा बाजार थाना परिसर इसी चौराहे के पास है, लेकिन पुलिस ने इस खतरनाक संरचना की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। नागरिकों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना हुई थी। इसके अलावा गढ़ा दशहरा चल समारोह में भी ट्रस गिरने से एक महिला की मृत्यु और कई लोग घायल हो चुके हैं।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने नगर निगम, बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि हादसों के लिए जिम्मेदार टेंट मालिक और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, परंतु क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि “पुलिस सिर्फ जांच की बात कहकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।”
No comments:
Post a Comment