पत्रकार के घर पर हमला, रिपोर्ट लिखने में लगे आठ घंटे - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, October 7, 2025

पत्रकार के घर पर हमला, रिपोर्ट लिखने में लगे आठ घंटे

 

प्रथम टुडे बलपुर।

शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पत्रकारों के घरों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला अधारताल थाना क्षेत्र के न्यूराम नगर स्थित काली माता मंदिर के सामने रहने वाले पत्रकार प्रवीण नामदेव के साथ सामने आया है।

स्वदेश समाचार पत्र में कार्यरत पत्रकार प्रवीण नामदेव ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 6 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे वे अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौटे थे। उसी समय पड़ोसी सूरज पेशवानी हाथ में बका (धारदार हथियार) लेकर उनके घर में घुस आया और मां-बहन की गालियां देने लगा।

जब प्रवीण नामदेव के बड़े भाई पंकज नामदेव और परिवार ने विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर सूरज ने गाली-गलौज करते हुए प्रवीण नामदेव पर हमला कर दिया और घरवालों के साथ भी हाथापाई की।

इस घटना में प्रवीण नामदेव को पीठ, दाएं गाल और पेट में चोटें आईं। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने परिवार को धमकी दी कि “अगर रिपोर्ट करोगे तो जान से खत्म कर दूंगा।” घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि रात में घरेलू कारणों से रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके और सुबह अधारताल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि “पत्रकारों के घरों पर हमला करना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।”

No comments:

Post a Comment