स्वदेशी है आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम : फग्गन सिंह कुलस्ते - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, October 12, 2025

स्वदेशी है आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम : फग्गन सिंह कुलस्ते

 


भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता — 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर बोले केंद्रीय मंत्री

प्रथम टुडे जबलपुर।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत रविवार को जबलपुर भाजपा कार्यालय रानीताल में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत निर्माण का सशक्त माध्यम स्वदेशी है। स्वदेशी कोई नारा नहीं, बल्कि भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का आह्वान किया है। यह नारा आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। देश के लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर, अपनी संस्कृति और अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएं, यही आत्मनिर्भर भारत का सार है।

स्वदेशी हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि ‘स्वदेशी’ केवल आर्थिक पहल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में चल रहे अभियान का नेतृत्व समाज, विशेषकर युवाओं को करना चाहिए। युवाओं को स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को अपनाकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश ने पश्चिमी मॉडल और आयात पर निर्भर अर्थव्यवस्था अपनाई थी, जिससे स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन नहीं मिला। लेकिन वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाए हैं।

रक्षा, मोबाइल और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बढ़ी आत्मनिर्भरता

श्री कुलस्ते ने बताया कि वर्ष 2014 से पहले भारत का रक्षा निर्यात मात्र ₹600 करोड़ के करीब था, जो आज बढ़कर ₹23,000 करोड़ से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत प्रति वर्ष ₹2 लाख करोड़ के मोबाइल निर्यात कर रहा है। मोबाइल निर्माण में भारत विश्व में दूसरे, ट्रैक्टर निर्माण में पहले, बस निर्माण में दूसरे और ट्रक निर्माण में तीसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि “यह केवल मेक इन इंडिया नहीं, बल्कि मेड बाय इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड का विजन है।”

अभियान के तहत होंगे अनेक आयोजन

कुलस्ते ने बताया कि भाजपा द्वारा चलाया जा रहा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 16 से 30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, 1 से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल्स सम्मेलन, 16 से 30 नवंबर तक स्वदेशी मेला तथा 1 से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

स्वदेशी की विरासत और आज का आह्वान

कुलस्ते ने कहा कि स्वदेशी का विचार नया नहीं है। यह परंपरा लोकमान्य तिलक, श्री अरविंदो और महात्मा गांधी जैसे नेताओं से प्रेरित है। वर्ष 1964 में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने स्वदेशी चेतना को पुनर्जीवित किया, और आज प्रधानमंत्री मोदी उसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि “स्वदेशी संकल्प केवल एक अभियान नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति हमारा प्रेम और समर्पण है। हमें गर्व से कहना चाहिए — यह स्वदेशी है।”

पत्रकार वार्ताक दौरान इनकी रही उपस्थिति 

पत्रकारवार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, आत्मनिर्भर अभियान के जिला संयोजक डॉ. जितेन्द्र जामदार, सह संयोजक श्रीमती तनुश्री सिंह, महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू और सह मीडिया प्रभारी रवि शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment