बेलबाग एवं बरेला में शराब तस्कर गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, October 12, 2025

बेलबाग एवं बरेला में शराब तस्कर गिरफ्तार

 


दो आरोपियों से 7 बोतल, 48 पाव अंग्रेजी और 366 पाव देशी शराब के साथ ₹5,330 नगद जप्त

प्रथम टुडे जबलपुर।

 पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 बोतल, 48 पाव अंग्रेजी शराब और 366 पाव देशी शराब सहित कुल ₹5,330 नगद बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती एवं डीएसपी ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना बरेला और बेलबाग पुलिस टीम द्वारा की गई।

पहला मामला – बरेला थाना क्षेत्र

थाना प्रभारी अनिल पटैल ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिहोरा में एक व्यक्ति दो बोरियों में देशी शराब रखकर बेचने की फिराक में है।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान सतीश पटेल (32 वर्ष), निवासी ग्राम सिहोरा थाना बरेला के रूप में हुई।

तलाशी में उसके कब्जे से 316 पाव देशी शराब जिसकी कीमत लगभग ₹27,700 बताई गई, जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह शराब विक्रम पटैल और सोनू, निवासी ग्राम बल्हवारा थाना बरेला, के कहने पर बेच रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

सराहनीय भूमिका: उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, आरक्षक रवि शर्मा, अविनाश सिंह और रामकुमार ठाकुर की रही।

दूसरा मामला – बेलबाग थाना क्षेत्र

थाना प्रभारी राजकुमार खटीक के अनुसार, 11 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर के पास गलगला क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है।
मौके पर दबिश के दौरान पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ लिया, जिसकी पहचान राहुल सोनकर (32 वर्ष), निवासी गुरंदी बाजार गलगला स्कूल के पीछे शंकर मंदिर के पास ओमती के रूप में हुई।

तलाशी में उसके पास से 31 पाव बेगपाइपर व्हिस्की, 13 पाव मेकडबल रम नं. 1, 4 पाव ओल्ड मंक रम, 2 बोतल बेगपाइपर व्हिस्की, 1 बोतल ऑफिसर्स चॉइस, 6 बोतल मेकडबल, 50 पाव देशी शराब और ₹5,330 नगद बरामद किए गए।

सराहनीय भूमिका: प्रधान आरक्षक मनीष, आरक्षक उमेश और अभिमन्यु की रही।

No comments:

Post a Comment