देर रात लगी आग से थोक बाजार में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
प्रथम टुडे जबलपुर।
शहर के प्रमुख थोक बाजार गलगला गुरंदी में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग देर रात करीब 2:30 बजे एक तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सजावट सामग्री की दुकान थी। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग लगते ही मची अफरा-तफरी
रात के सन्नाटे में जब आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा, तो उन्होंने तुरंत दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
लेकिन बाजार की गलियां संकरी होने और ऊपरी मंजिलों में ज्वलनशील सामान (कागज, थर्माकोल और प्लास्टिक) रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरी तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड को करना पड़ा कड़ी मशक्कत
तंग गलियों के कारण फायर ब्रिगेड की टीमों को पानी के पाइप अंदर तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें आईं। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग पूरी तरह बुझने के बाद भी अंदरूनी हिस्सों में देर तक धुआं और सुलगन बनी रही, जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को देर रात तक मौके पर रहना पड़ा।
बाजार में मचा हड़कंप, आसपास की दुकानें खाली कराई गईं
गलगला गुरंदी क्षेत्र में दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं। आग फैलने की आशंका को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दीं। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग ने आसपास की इमारतों को अपनी चपेट में नहीं लिया।
लाखों का नुकसान होने की आशंका
जानकारी के अनुसार, जली हुई बिल्डिंग की निचली मंजिल पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी और डेकोरेशन आइटम की दुकान थी, जबकि ऊपरी मंजिलों पर उसका गोदाम संचालित होता था। अंदर रखे थर्माकोल, प्लास्टिक और पैकिंग सामग्री के कारण आग तेजी से फैली। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
जांच के निर्देश
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इसे विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग माना जा रहा है। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंची और सुरक्षा घेरा बनाकर आग बुझाने में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment