गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई: दो सगे भाई गिरफ्तार, 325 पाव देशी शराब और 250 ग्राम गांजा जब्त - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, October 6, 2025

गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई: दो सगे भाई गिरफ्तार, 325 पाव देशी शराब और 250 ग्राम गांजा जब्त

 

प्रथम टुडे जबलपुर। 

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में अवैध शराब और मादक पदार्थ के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गोरखपुर थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर 325 पाव देशी शराब, 250 ग्राम गांजा और गांजा बिक्री के 2150 रुपये जब्त किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागौतिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
थाना गोरखपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेठी नगर निवासी पियूष सोनकर अपने घर के सामने खंडहरनुमा मकान में अवैध शराब रखे हुए है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी पियूष सोनकर (21 वर्ष) पिता स्व. मुकेश सोनकर निवासी सेठी नगर को पकड़ा। तलाशी के दौरान दो बोरियों में रखे कुल 325 पाव देशी शराब जब्त की गई।

इसी दौरान घर से एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उसने अपना नाम आयुष सोनकर (19 वर्ष) पिता स्व. मुकेश सोनकर निवासी गुप्तेश्वर सेठी नगर बताया। तलाशी में उसके पास से चार पन्नियों में गांजा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह गांजा राहुल सोनकर निवासी बाई का बगीचा, घमापुर से लेकर बेचता है। उसके पास से गांजा बिक्री के 2150 रुपये, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 21 छोटे पैकेट में रखे 250 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 5 हजार रुपये) बरामद किए गए।

पुलिस ने पियूष सोनकर के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट, जबकि आयुष सोनकर और राहुल सोनकर के खिलाफ धारा 8/20 (ख), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दोनों आरोपी पूर्व से अपराधी प्रवृत्ति के बताए गए हैं। आयुष सोनकर के खिलाफ आबकारी और जुआ एक्ट के 5 प्रकरण तथा पियूष सोनकर के खिलाफ आबकारी, जुआ और आर्म्स एक्ट के 3 प्रकरण दर्ज हैं।

कार्यवाही में भूमिका:
उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, सहायक उप निरीक्षक रावेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, आरक्षक अनूप, रोहित सौरभ तिवारी, तरुण मिश्रा, राहुल परिहार तथा सीएसपी कार्यालय के प्रधान आरक्षक अतुल गर्ग और महिला प्रधान आरक्षक नेहा दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment