प्रथम टुडे जबलपुर।
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि यह मध्यमवर्गीय और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।
श्री वैष्णव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है, जो देशभर के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए खुशी की खबर है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से यह घोषणा की थी कि दिवाली से पहले देश के परिवारों को बड़ा तोहफा मिलेगा। वित्त मंत्री द्वारा घोषित नया जीएसटी ढांचा उसी वादे की पूर्ति है और यह नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा।
रेल मंत्री ने कहा, “मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन में काम आने वाली लगभग हर वस्तु — चाहे खाने-पीने का सामान हो, पहनने-ओढ़ने का सामान हो, बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी चीजें हों या घर की आवश्यक वस्तुएं जैसे टीवी, स्कूटर और वाशिंग मशीन — सभी पर जीएसटी की दरें कम की गई हैं। इस फैसले से देशभर में खुशी की लहर है।"
उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय बेहद व्यवस्थित तरीके से लिया गया है। एक-एक वस्तु की दर पर विचार किया गया और फिर बदलाव लागू किए गए। इससे आम लोगों के जीवनयापन का खर्च कम होगा और लाखों परिवारों को राहत मिलेगी।
श्री वैष्णव ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सुधार परिवारों पर आर्थिक बोझ कम करेगा और उनकी सामर्थ्य में वृद्धि करेगा।
No comments:
Post a Comment