जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्पन्न हुआ नेशनल साइबरशील्ड हैकाथॉन - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, September 11, 2025

जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सम्पन्न हुआ नेशनल साइबरशील्ड हैकाथॉन

 


ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की टीम ‘‘एस.एच.ए. 250’’ ने जीता पहला स्थान

प्रथम टुडे जबलपुर।

 मध्यप्रदेश पुलिस, राज्य साइबर मुख्यालय की पहल पर जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में भारतीय स्टेट बैंक और क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजीज के सहयोग से नेशनल साइबरशील्ड हैकाथॉन-2025 का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आज 11 सितंबर को उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) की उपस्थिति में किया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य

बढ़ते हुए ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों पर हो रहे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए इस हैकाथॉन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फोकस था—

  • नशे के अवैध ऑनलाइन कारोबार,
  • ईमेल पर बम धमकी जैसी झूठी सूचनाएँ,
  • मनी लॉन्ड्रिंग,
  • फर्जी बैंकिंग एप्स,
  • रियल टाइम फ्रॉड ट्रांजेक्शन डिटेक्शन
    जैसी चुनौतियों के समाधान ढूंढना।

देशभर से 160 टीमों की भागीदारी

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे देश से 160 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से 10 टीमों को फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक फाइनलिस्ट टीमों ने अपने-अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट और एप्लीकेशंस ज्यूरी के सामने प्रस्तुत किए।

विजेता टीमों की घोषणा


  •   प्रथम स्थान: ज्ञान गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस जबलपुर की टीम ‘‘एस.एच.ए. 250’’ (सदस्य: हर्ष कुमार, सीताक्षी गुप्ता, विवेक कुमार बर्मन, विद्या जग्गी एवं गरिमा नेमा)
  • द्वितीय स्थान: आर.एम.के. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु की ‘‘स्कैमस्नेर टीम’’
  • तृतीय स्थान: नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली की ‘‘योर टीम’’

समापन समारोह

शाम को समापन सत्र पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन श्री प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव चांडक, एसबीआई के डीजीएम श्री हरेराम सिंह, चीफ मैनेजर श्री सतनाम खनूजा और क्लियरट्रेल टेक्नोलॉजीज के डायरेक्टर श्री पियूष श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह हैकाथॉन साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा को निखारने और साइबर अपराधों से निपटने के लिए अभिनव समाधान खोजने का सुनहरा अवसर है।

आयोजन में योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में ज्यूरी मेंबर्स डॉ. सज्जाद, श्री हेमराज चौहान, जुबीन तोलानी, एआईजी सुश्री प्रांजली शुक्ला, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आज्ञा मिश्रा सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता, श्री जितेंद्र सिंह और सुश्री अंजना तिवारी की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment