5 देशी पिस्टल, 2 कारतूस और मोटरसाइकिल जप्त
प्रथम टुडे जबलपुर।
थाना संजीवनी नगर पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी आशीष मिश्रा (36) पिता संतोष मिश्रा, निवासी लालमाटी शुक्ला होटल के पीछे थाना घमापुर है।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने जिले में अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 पल्लवी शुक्ला और नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया के मार्गदर्शन में संजीवनी नगर थाना टीम ने आरोपी को अंधमुख बायपास यात्री बस स्टॉप पर दबोचा।
तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक पिस्टल और 2 कारतूस मिले। वहीं उसकी मोटरसाइकिल (MP 20 NN 1808) के बैग से 4 पिस्टल और बरामद की गईं। पुलिस ने सभी हथियार जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपियों के पूर्व में भी है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में सामने आया कि 1 जून 2025 को थाना बेलबाग क्षेत्र में पकड़े गए एक युवक ने आशीष मिश्रा से कारतूस लेने की बात कबूल की थी। इसके बाद से आशीष की तलाश जारी थी।
इससे पहले भी पुलिस आशीष मिश्रा को 3 पिस्टल और 9 कारतूस के साथ पकड़ चुकी है। आरोपी के खिलाफ घमापुर थाने में आबकारी एक्ट के 4 अपराध पहले से दर्ज हैं।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी, एएसआई हदयनारायण पांडेय, एएसआई अजय पांडेय, प्रधान आरक्षक रमेश पटैल, दिलीप पाठक, रशीद खान और आरक्षक अमरेन्द्र कुमार, आकाश पांडेय व अनुज सेंगर की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment