स्वच्छता पखवाड़े के तहत खुली जेल परिसर में चला श्रमदान अभियान - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, September 22, 2025

स्वच्छता पखवाड़े के तहत खुली जेल परिसर में चला श्रमदान अभियान

 



जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

प्रथम टुडे  जबलपुर। 

महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के पूर्व चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 से 11 बजे तक खुली जेल परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री अखिलेश तोमर के नेतृत्व में 07 अधिकारी और 37 महिला एवं पुरुष कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर परिसर के बाहर की ओर सफाई की और उपस्थित जनों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया।

गांधी जयंती तक विशेष कार्यक्रम

जेल अधीक्षक श्री तोमर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके तहत आने वाले दिनों में

  • वृक्षारोपण कार्यक्रम,
  • रक्तदान शिविर
    जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी।

गांधीजी के स्वच्छता संदेश से प्रेरणा

अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि यह अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि समाज को संदेश देने का प्रयास है कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है

कर्मचारियों में उत्साह

श्रमदान के दौरान सभी कर्मचारी उत्साहपूर्वक जुटे रहे। महिला कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस मौके पर अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि आने वाले दिनों में जेल परिसर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा



No comments:

Post a Comment