अष्टमी से पहले शहर की सड़कें होंगी दुरुस्त, दशहरा चल समारोह के मार्गों पर विशेष ध्यान
प्रथम टुडे जबलपुर।
नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता और कसावट लाने के लिए निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उन्होंने विभागीय प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने कहा कि सभी कार्यों को परफेक्ट तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए। विशेषकर अष्टमी से पूर्व शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाए तथा री-स्टोरेशन के कार्य भी शीघ्र पूर्ण हों।
उन्होंने बैठक में निर्देश दिया कि जो सड़कें अभी गारंटी पीरियड (5 वर्ष) में हैं, उनकी सूची तैयार की जाए और उन्हीं ठेकेदारों से पेंचवर्क का कार्य कराया जाए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
दशहरा चल समारोह पर विशेष फोकस
निगमायुक्त ने दशहरा चल समारोह के सभी मार्गों को समतल करने, बेहतर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आय बढ़ाने के निर्देश
निगम आय बढ़ाने के उद्देश्य से फायर, भवन, कॉलोनी सेल और राजस्व विभाग से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा की गई। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनओसी, नक्शा स्वीकृति, कॉलोनी की एनओसी, नवीन संपत्तियों का पंजीयन और नामांतरण से जुड़े सभी विचाराधीन प्रकरणों का नियमानुसार परीक्षण कर त्वरित निराकरण किया जाए। इससे निगम को आय प्राप्त होगी।
त्योहारों को देखते हुए सख्त निर्देश
नवरात्र और दशहरा को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त ने लोककर्म, प्रकाश और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, सहायक आयुक्त एवं विभागीय प्रमुख मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment