प्रथम टुडे जबलपुर।
समाजवादी पार्टी ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, किसान, गुमटी व्यापारी और अवैध प्लाटिंग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इन मुद्दों पर लंबे समय से शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मांग
पार्टी ने ज्ञापन में कहा कि जिले के निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को अक्सर यह कहकर टाल दिया जाता है कि इलाज आयुष्मान कार्ड की श्रेणी में नहीं आता। ज्ञापन में मांग की गई कि एक ऐसा पोर्टल बनाया जाए, जिसमें स्पष्ट हो कि किन-किन बीमारियों का इलाज आयुष्मान योजना में शामिल है और अतिरिक्त शुल्क कितना लिया जाएगा।
साथ ही, पार्टी ने यह भी कहा कि निजी अस्पतालों के आईसीयू में लगाए गए कैमरों की ऑनलाइन लिंक मरीजों के परिजनों को उपलब्ध कराई जाए, ताकि इलाज की पारदर्शिता बनी रहे और परिजनों को विश्वास मिल सके।
किसानों का भुगतान लंबित
ज्ञापन में बताया गया कि जिले में किसानों से खरीदे गए अनाज का भुगतान एक वर्ष से अटका हुआ है। केवल पर्ची थमाकर किसानों को आश्वासन दिया जा रहा है। भुगतान न मिलने से किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं और अगली फसल बोने में असमर्थ हो रहे हैं।
निजी स्कूलों की मनमानी फीस
पार्टी ने आरोप लगाया कि पूर्व कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि को लेकर कार्रवाई की गई थी और सूची भी तैयार हुई थी, लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हुआ। ज्ञापन में मांग की गई कि फीस वृद्धि को वापस लिया जाए या चालू सत्र में एडजस्टमेंट किया जाए।
गुमटी व्यापारियों और अवैध प्लाटिंग का मुद्दा
ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई में गुमटी और ठेला व्यापारियों को बिना नोटिस और सूचना के परेशान किया जा रहा है। इससे छोटे व्यापारी आर्थिक संकट झेल रहे हैं।
गोहलपुर नाले का चौड़ीकरण
पार्टी ने गोहलपुर फ्लाईओवर के पास स्थित नाले के चौड़ीकरण की भी मांग उठाई। उनका कहना है कि वर्षों से इस मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि आए दिन वहां जाम और दुर्घटनाएं होती हैं।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे नेता
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, डॉ. सत्येंद्र यादव, दिनेश चंद्र यादव, प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा, मोहम्मद इकबाल, कमलेश पटेल, रामभरोस यादव, दीपेंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment