प्रथम टुडे नरसिंहपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
8 सितंबर को हर्षित नायक नामक युवक पर गोली चलाई गई थी। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा।
मुख्य आरोपी राजा उर्फ श्यामलाल सिलावट को पुलिस ने जेठा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस मिले। पूछताछ में श्यामलाल ने हथियार धनीराम उर्फ मुन्ना ठाकुर से लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने धनीराम को भी गिरफ्तार कर उससे एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए।
आगे की जांच में सामने आया कि धनीराम को हथियार उसके साढ़ू भाई बालकिशन ठाकुर ने दिए थे। पुलिस ने बालकिशन को भी हिरासत में लेकर एक पिस्टल और कारतूस जब्त किए।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव चाटे और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को प्रशंसा-पत्र देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment