फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पिस्टल सहित पकड़ा गया - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, September 10, 2025

फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी पिस्टल सहित पकड़ा गया

 

पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और स्कूटी की जप्ती की

प्रथम टुडे  जबलपुर। 

सिहोरा थाना पुलिस ने 4 सितंबर की रात हुए प्राणघातक हमले के आरोपी दीपक पटैल उर्फ रंगबाज पटैल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त काली स्कूटी जब्त की है।

क्या था मामला

पुलिस के अनुसार, 4 सितंबर 2025 की रात लगभग 10:30 बजे वार्ड क्रमांक 10, गौरेया मोहल्ला निवासी आशीष विश्वकर्मा उर्फ अरसू अपने साथी सौरभ पटेल के साथ सेवाराम पंजाबी के घर के पास बैठा था। उसी समय आरोपी दीपक पटैल स्कूटी से पहुंचा और पिस्टल से हवाई फायर किया। जब सौरभ ने विरोध किया, तो दीपक ने उस पर जानलेवा फायर कर दिया, जिससे गोली उसके हाथ में लगी।

इसी दौरान आजाद पटेल भी मौके पर मोटरसाइकिल से आया और उसने भी गोली चलाई, जो आशीष की गर्दन में लगी। घायल आशीष को पहले सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे अनंत अस्पताल रेफर किया गया। पीड़ित ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि यह हमला पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते किया गया।

घटना के बाद पुलिस में किया था मामला दर्ज

मामले में पुलिस ने दीपक पटैल और आजाद पटेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 569/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघारिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर 9 सितंबर को ग्राम रिमझा मोड़, मझौली रोड पर दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी दीपक पटैल को स्कूटी सहित घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किए।

पूछताछ में दीपक पटैल ने स्वीकार किया कि उसने पैसों के विवाद को लेकर आशीष विश्वकर्मा पर 4 राउंड फायर किए और स्कूटी से भाग गया था।

जेल भेजा गया आरोपी

पुलिस ने आरोपी से हथियार और वाहन जब्त कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी दीपक पटैल पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ थाना माढोताल और खितौला में आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।

सराहनीय भूमिका

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी, प्रधान आरक्षक गणेश्वर सिंह, आरक्षक नीरज चौरसिया, आरक्षक देवराज कौरव, आरक्षक संदीप पांडे और आरक्षक अनुज कंसाना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment