प्रथम टुडे जबलपुर।
10 सितंबर विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल जबलपुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता सुश्री समृद्धि सिंह बघेल की संस्था द कनेक्ट हट एवं अनकही आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बंदियों को बताया गया कि आत्महत्या का विचार आना मानसिक पीड़ा का लक्षण है, और इससे जूझ रहे व्यक्ति को अपने दर्द को साझा करने तथा मदद मांगने का पूरा अधिकार है। परंतु अक्सर लोग इसे कह नहीं पाते, इसलिए उन्हें अपने भाव व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
मनोवैज्ञानिक तेज सिंह ठाकुर ने जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित बंदियों से अपील की कि वे ऐसे लोगों की मदद करें जो मानसिक तनाव से गुजर रहे हों। उन्होंने आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन नंबर 8655486966 भी साझा किया।
इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश, अरविंद दांगी एवं कल्याण अधिकारी सरिता धारू भी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment