बल्देवबाग में पुलिसकर्मी से विवाद का मामला, साहू समाज ने की कार्रवाई की मांग - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, September 20, 2025

बल्देवबाग में पुलिसकर्मी से विवाद का मामला, साहू समाज ने की कार्रवाई की मांग

 


  प्रथम टुडे जबलपुर।

 बल्देवबाग क्षेत्र में 18 सितम्बर की शाम यातायात पुलिस की जांच के दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व महापौर राज साहू के साथ विवाद की स्थिति बन गई। आरोप है कि जांच के दौरान पुलिसकर्मी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विरोध करने पर हाथापाई की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

इस घटना को लेकर साहू समाज ने रोष व्यक्त किया है। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो आम नागरिकों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व जनता की सुरक्षा और सहयोग है, न कि गाली-गलौज या मारपीट करना।

साहू समाज ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने ज्ञापन में पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग रखते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं जनता और पुलिस के बीच विश्वास की दूरी बढ़ाती हैं।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष उदयभान साहू, उपाध्यक्ष डी.के. साहू, सचिव वीरेन्द्र साहू, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवीण साहू, संयुक्त सचिव भारत साहू, कोषाध्यक्ष प्रीतमलाल साहू, संगठन मंत्री डॉ. पुरुषोत्तम साहू और प्रचार मंत्री रवीन्द्र साहू पूर्व पार्षद संजय सहू उस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment