प्रथम टुडे जबलपुर,
सड़क सुरक्षा और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जी लियन मोबाइल इंडिया प्रा. लि. (विवो मोबाइल) ने जबलपुर शहर में नि:शुल्क हेलमेट वितरण अभियान के 24वें चरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जबलपुर यातायात पुलिस विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर यातायात पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) अंजना तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम में कंपनी की ओर से झोनल सेल्स मैनेजर हेमंत त्रिवेदी, एएसएम आशीष जाधव, मार्केट हाइजीन डिपार्टमेंट से शैलेश गवई, जोनल क्लब मैनेजर सत्यार्थ श्रीवास्तव और विवो मोबाइल्स के जबलपुर डिस्ट्रीब्यूटर दीव्यम जैन (नमो इंटरप्राइजेज) सहित यातायात पुलिस और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
कंपनी ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में मौत का मुख्य कारण सिर पर गंभीर चोट लगना है। इस स्थिति को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में अब तक 23 चरण पूरे किए जा चुके हैं, जिनमें इंदौर, जबलपुर, रीवा, सीवनी, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, शहडोल, झाबुआ, बड़वानी, नागदा, बेतूल और भोपाल शामिल हैं। इन शहरों में अब तक 4,400 हेलमेट नि:शुल्क वितरित किए जा चुके हैं।
जबलपुर में 24वें चरण के तहत 250 हेलमेट बांटे गए। इस अभियान का लक्ष्य पूरे मध्य प्रदेश में एक वर्ष की अवधि में 10,000 हेलमेट नि:शुल्क वितरित करना है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि आगे भी यह पहल यातायात पुलिस के सहयोग से जारी रहेगी।

No comments:
Post a Comment