प्रथम टुडे जबलपुर।
भारतीय किसान संघ ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 सितंबर को ज्ञापन दिवस के अवसर पर किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि प्रदेशभर के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनका शीघ्र समाधान जरूरी है।
जिला व तहसील इकाइयों के पदाधिकारियों ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से कृषि, सिंचाई, बिजली और राजस्व से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया है। किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पारदर्शिता, समर्थन मूल्य पर खरीदी, उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता, कृषि यंत्रों पर अनुदान, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, बंद मंडियों को शुरू करने और कृषि न्यायालय की स्थापना जैसी मांगें कीं।
सिंचाई से जुड़ी समस्याओं में बंद पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने और नहरों की समयपूर्व मरम्मत कराने की बात कही गई। वहीं बिजली संबंधी मांगों में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जले हुए ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे में बदलने, गलत बिलिंग सुधारने और सब्जी उत्पादक किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।
राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं में रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की सुविधा, फौती नामांतरण की समय सीमा तय करने, पारिवारिक बंटवारे को पूरे परिवार पर मान्य करने और जागरूकता अभियान चलाने जैसी मांगें सामने आईं।
भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि किसानों की इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र समाधान कराया जाए, ताकि खेती-किसानी सुचारू रूप से चल सके।

No comments:
Post a Comment