प्रथम टुडे जबलपुर
आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर जबलपुर स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की।
मुख्य अतिथि प्रातः 08:59 बजे समारोह स्थल पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात प्रातः 09:00 बजे श्री देवड़ा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय धुन के बीच परेड द्वारा सलामी ली।
प्रातः 09:02 बजे उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट को हर्ष फायर के साथ रवाना किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जनता के नाम संदेश प्रातः 09:25 बजे सीधे प्रसारित किया गया, जिसके बाद प्रातः 09:56 बजे उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों तथा अंगदान एवं देहदान करने वाले महानुभावों के परिजनों का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के बाद, प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि ने समारोह से विदाई ली।
--
No comments:
Post a Comment