यात्री बस की सवारियों को लूटने की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, August 15, 2025

यात्री बस की सवारियों को लूटने की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार

देशी कट्टा, 4 कारतूस, डंडा, तलवार, रॉड एवं घटना में प्रयुक्त कार जब्त


प्रथम टुडे जबलपुर

पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 अगस्त 2025 की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सुक्कू लोधी, निवासी कटरा बेलखेड़ा, अपने अन्य 4 साथियों के साथ महुआखेड़ा रोड किनारे कॉलेज के पास काली स्विफ्ट कार (क्रमांक MP 35 CA 3507) में बैठकर घातक हथियार जैसे देशी कट्टा, रॉड, डंडा, तलवार आदि लिए बसों को लूटने की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल दो पुलिस टीमें बनाकर महुआखेड़ा रोड किनारे दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान देखा गया कि स्विफ्ट कार में बैठे आरोपी यात्री बसों को स्पीड ब्रेकर के पास रोककर लूटपाट की योजना बना रहे थे।

घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बस में डकैती की योजना स्वीकार की। आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • नवल सिंह लोधी, उम्र 31 वर्ष, निवासी मढ़पिपरिया (डंडा बरामद)
  • आशीष लोधी, उम्र 31 वर्ष, निवासी मढ़पिपरिया (लोहे की रॉड बरामद)
  • महेंद्र सिंह लोधी, उम्र 36 वर्ष, निवासी भमक पड़रिया (बेसबॉल डंडा बरामद)
  • सुखदेव सिंह उर्फ सुक्कू लोधी, उम्र 28 वर्ष, निवासी कटरा बेलखेड़ा (देशी कट्टा और 4 कारतूस बरामद)
  • मुकेश लोधी, उम्र 24 वर्ष, निवासी अधारताल (तलवार बरामद)

इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी जब्त की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 310(4), 310(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:

डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोपिन्द सिंह, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह राजपूत, उप निरीक्षक आकाशदीप, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक गंगाराम, धनंजय, रिंकेश पाठक, रिंकू यादव, दीपक, रामगोपाल, विनय की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment