थाना चरगवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज
प्रथम टुडे जबलपुर।
जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जारी किए गए हैं। इस अभियान के तहत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना चरगवां की पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को 343 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई
थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक श्री अभिषेक प्यासी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 अगस्त 2025 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक स्कूटी वाहन से शहपुरा की ओर से उमरिया डुंगरिया आ रहा है, जो स्थानीय फैक्ट्री क्षेत्र में मजदूरों को अवैध शराब बेचने का काम करता है। मुखबिर ने बताया कि वह युवक दुपहिया वाहन (जुपिटर) क्रमांक MP20 ZW 6508 से सफेद बोरियों में शराब लेकर आ रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उमरिया डुंगरिया तिराहा, बूढ़ऋेश्वर मंदिर के पास घेराबंदी की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का युवक स्कूटी से आता दिखाई दिया, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
343 पाव शराब और वाहन जप्त
पूछताछ में युवक ने अपना नाम करण चक्रवर्ती उम्र 20 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक गढ़ा बताया। स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें दो बोरियों में 343 पाव देशी शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹35,000 आँकी गई है, पाई गई। पुलिस ने मौके से शराब और वाहन को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
इन पुलिसकर्मियों की रही उल्लेखनीय भूमिका
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक श्री लाल सिंह सेन, आरक्षक श्री गौरव एवं श्री रामकुमार की सराहनीय भूमिका रही। इनकी मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त कर ली गई।
पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने पूरी टीम को सराहते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सक्रिय प्रयास जारी रखने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment