प्रथम टुडे
जबलपुर, 12 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र जबलपुर रेलवे स्टेशन पर की जा रही सुरक्षा जांच के दौरान GRP और RPF संयुक्त टीम ने तत्परता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक 2 वर्षीय बालक का अपहरण करने वाले आरोपी को महज़ 1 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बालक को सुरक्षित बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।
यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल श्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भावना मरावी और पुलिस उप अधीक्षक रेल अंकिता सुलया के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।
यह मामला
दिनांक 12 अगस्त 2025 को दोपहर के समय फरियादी बिनु पासवान, निवासी ग्राम अमहर, थाना नगर उटारी, जिला गढ़वा (झारखंड) जबलपुर GRP थाना पहुंचे और सूचना दी कि उनका दो वर्षीय पुत्र अभिषेक पासवान रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हो गया है। इस सूचना पर GRP थाना जबलपुर द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 692/25, धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
त्वरित कार्रवाई और सफलता:
जीआरटी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म्स और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। कुछ ही समय बाद सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति इंद्रा मार्केट क्षेत्र में एक छोटे बच्चे को लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अरुण परैहिया उर्फ कालू, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम परसपानी, थाना धुर्वी, जिला गढ़वा (झारखंड) के रूप में हुई। आरोपी के पास से बालक अभिषेक पासवान को सुरक्षित बरामद किया गया।
बालक को परिजनों से मिलाया गया:
बचाव के बाद बच्चे को तत्काल उसके माता-पिता को सौंपा गया। परिजनों ने जीआरपी और आरपीएफ की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।
इन अधिकारियों का था योगदान
इस सराहनीय कार्य में निम्नलिखित अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
SHO संजीवनी राजपूत (थाना GRP जबलपुर)
सउनि. नरेश कुमार अहिरवार
आरक्षक राजकुमार, पुष्पेंद्र मरावी, ओमप्रकाश
RPF पोस्ट जबलपुर से आरक्षक सूर्यनाथ यादव एवं रणधीर गुर्जर
इन सभी अधिकारियों ने सतर्कता, सूझबूझ और टीमवर्क का परिचय देते हुए स्वतंत्रता दिवस पूर्व संभावित एक बड़ी वारदात को समय रहते रोक लिया।
आरपीएफ एवं जीआरपी में की है अपील
रेल पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे रेलवे स्टेशनों पर अपने बच्चों और सामान की विशेष निगरानी रखें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम GRP या RPF स्टाफ को दें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके।
--
No comments:
Post a Comment