जबलपुर में निकाली गई भव्य 'तिरंगा यात्रा', ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर उमड़ा जनसैलाब - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, August 14, 2025

जबलपुर में निकाली गई भव्य 'तिरंगा यात्रा', ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर उमड़ा जनसैलाब

 


जबलपुर | प्रथम टुडे 

स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जबलपुर में आज ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य और प्रेरणादायी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव से ओतप्रोत इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को अपने घरों, प्रतिष्ठानों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना और आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाना था।

इस जन-जागरूकता यात्रा का नेतृत्व कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने किया। यात्रा की शुरुआत जबलपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड से हुई और इसमें प्रशासन, पुलिस बल, छात्र-छात्राएं तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कई विभागों की  रही सक्रिय भागीदारी

तिरंगा यात्रा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  जितेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर, एनसीसी (आर्मी और नेवी विंग), स्काउट-गाइड संगठन, और शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। बच्चों के चेहरों पर देशभक्ति की चमक और हाथों में लहराता तिरंगा पूरे माहौल को ऊर्जा और उल्लास से भर रहा था।

वाहन रैली  बनी जनआकर्षण का केंद्र

इसी कड़ी में, आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को दोपहर 2:30 बजे पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  सूर्यकांत शर्मा ने की।

रैली में रक्षित निरीक्षक  जयप्रकाश आर्य, जिला पुलिस बल, यातायात पुलिस, और एसटीएफ बल ने भाग लिया। चार पहिया और दोपहिया वाहनों के माध्यम से निकाली गई यह रैली शहरवासियों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही।

वाहनों पर लगे बैनर—

  • "आजादी के रंग खाकी के संग",
  • "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता",
  • "स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग"
    देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का स्पष्ट संदेश दे रहे थे।

रैली के दौरान देशभक्ति गीतों के साथ हाथों में लहराते तिरंगे शहर के कोने-कोने में उत्साह और गौरव का संचार कर रहे थे।

नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी तिरंगा यात्रा

यह तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड से शुरू होकर जबलपुर शहर के अनेक प्रमुख स्थानों से होते हुए पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुई। यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहा:

पुलिस लाइन → हाईकोर्ट चौक → पुल नंबर-2 → कैरब्ज तिराहा → एम्पायर तिराहा → पेंटीनाका चौक → सदर मेन रोड → बिरमन पेट्रोल पंप → कटंगा क्रॉसिंग → गोरखपुर मार्केट → छोटी लाइन → शास्त्री ब्रिज → ब्लूम चौक → तीन पत्ती चौक → नौदरा चौक → तैय्यब अली चौक → घंटाघर → हाईकोर्ट चौक → पुलिस लाइन

हर घर तिरंगा’ के प्रति जन-जागरूकता का संदेश

यह यात्रा केवल एक शोभायात्रा न होकर जनमानस को राष्ट्रध्वज और स्वतंत्रता के मूल्यों के प्रति सजग व जागरूक करने का माध्यम बनी। पुलिस और प्रशासन द्वारा समन्वयपूर्वक की गई यह पहल दर्शाती है कि जब शासन-प्रशासन और जनता मिलकर प्रयास करते हैं, तो देशभक्ति का भाव और मजबूत होता है।

No comments:

Post a Comment