प्रथम टुडे बलपुर।
सिहोरा थाना क्षेत्र के खितौला मोड़ स्थित एक बैंकम में 11 अगस्त को हुई करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस घटना में शामिल एक आरोपी रहीस सिंह लोधी को दमोह से हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि यह आरोपी ही इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वारदात के बाद तीन आरोपी झारखंड की ओर फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें रवाना हो चुकी हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस डकैती में शामिल तीन अन्य आरोपी पहले राजगढ़ में एक अन्य आपराधिक वारदात में पकड़े जा चुके थे और वहीं जेल में रहीस से इनकी मुलाकात हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद इन सभी ने मिलकर खितौला स्थित बैंक में डकैती की योजना बनाई थी।
डकैती के बाद रहीस को मिला हिस्सा, बाकी माल झारखंड भेजा गया
रहीस ने पुलिस को बताया कि बैंक से लूटे गए सोने और नकदी में से उसे और उसके साथी बल्लू को ढाई-ढाई लाख रुपये दिए गए थे, जबकि बाकी सोना तीनों अन्य आरोपी झारखंड लेकर चले गए। पुलिस ने रहीस से बरामद नकदी को जब्त कर लिया है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि ये तीनों आरोपी खुद को बिहार का निवासी बता रहे थे, लेकिन अब उनकी असल पहचान और ठिकाने की जांच की जा रही है।
लाल टी-शर्ट में था आरोपी, दमोह में पकड़ाया
पकड़े गए आरोपी रहीस ने खुलासा किया कि वारदात के बाद सभी आरोपी पाटन और इंद्राना में रुके थे और फिर अगले दिन दमोह पहुंचे थे। रहीस ने ही तीनों फरार आरोपियों को झारखंड जाने वाली ट्रेन में बैठाया और खुद एक साथी के साथ दमोह में रुक गया था। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस दमोह पहुंची और उसे दबोच लिया।
रहीस ने यह भी स्वीकार किया है कि डकैती के दिन उसने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी और वह भी बैंक के अंदर मौजूद था। उसका साथी बल्लू मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
जेल में बनी थी योजना, वहीं हुई थी मुलाकात
पुलिस के अनुसार, रहीस सिंह लोधी मादक पदार्थ के एक पुराने मामले में जेल में था, जहां उसकी मुलाकात डकैती में शामिल तीन अन्य आरोपियों से हुई थी। राजगढ़ जेल में इनकी आपसी जान-पहचान हुई और जमानत पर रिहा होने के बाद इन लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई।
पुलिस अब राजगढ़ जेल से इन आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटा रही है, ताकि इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
No comments:
Post a Comment