मालवीय चौक पर 17 अगस्त को होगा आयोजन
संस्कार उत्सव समिति द्वारा आयोजन
हर साल की तरह इस बार भी कुछ अलग करेगा
जबलपुर प्रथम टुडे
संस्कारधानी जबलपुर में हर वर्ष की तरह इस बार भी संस्कार उत्सव समिति ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता को एक नया आयाम देने की ठान ली है। लेकिन इस बार प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें सामान्य मटकी नहीं, बल्कि चांदी की मटकी फोड़ी जाएगी — और यही बात पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन कल 17 अगस्त को मालवीय चौक पर किया जाएगा, जहां हजारों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।
बनी हुई है शहर में उत्सुकता
प्रतियोगिता को लेकर शहर में ज़बर्दस्त उत्साह है। हर तरफ यही चर्चा है कि कौन सा अखाड़ा इस बार चांदी की मटकी फोड़ने में सफल होगा। इस आयोजन को देखने के लिए परिवारों सहित बड़ी संख्या में लोग मालवीय चौक पहुंचते हैं।
समिति अध्यक्ष ने बताई तैयारियां
संस्कार उत्सव समिति के अध्यक्ष हमारी समिति का उद्देश्य हर साल शहर को कुछ नया और प्रेरणादायक देना है। हमारी टीम तन-मन-धन से आयोजन की तैयारी में जुटी है।”
समिति के अन्य सक्रिय सदस्यों में शामिल हैं:
अनिल वाधवा, श्री कुमार सादानी, विवेक दुबे, हनी रोहरा, विज्जु वलेचा, कपिल मक्कड़, भवानी अग्रवाल, पियूष नेमा – जिनका आयोजन की सफलता में बड़ा योगदान है।
पिछले साल का रहा शानदार प्रदर्शन
पिछले वर्ष भी समिति ने 55 फीट ऊँचाई पर मटकी बांधने का निर्णय लिया था, जो तकनीकी कारणों से 45 फीट पर स्थिर हुई थी। तब मांझी व्यायाम शाला के जांबाजों ने मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की थी।
हालांकि, अन्य अखाड़ों ने भी कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन सफलता मांझी व्यायाम शाला के हिस्से आई।
इस बार होगी बड़ी संख्या में भीड़
इस वर्ष भी शहर के अनेक अखाड़े मटकी फोड़ने के लिए कमर कस चुके हैं। आयोजनकर्ताओं ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का भरोसा दिलाया है।
ऐसा अनुमान है कि हजारों की संख्या में दर्शक इस बार चांदी की मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने पहुंचेंगे। खास बात यह भी है कि परिवार सहित लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने आ रहे हैं।
आइए, बनें इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा और देखें कि कौन बनता है चांदी की मटकी का विजेता!
No comments:
Post a Comment