डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे पर EOW की बड़ी कार्रवाई - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, July 23, 2025

डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे पर EOW की बड़ी कार्रवाई

5.89 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा, 56 महंगी शराब की बोतलें जब्त

प्रथम टुडे  जबलपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) जबलपुर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश प्रसाद सरवटे पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच में 5 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध संपत्ति का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13 (1)(B) और 13(2) के तहत अपराध क्रमांक 111/25 दर्ज किया गया।

सुबह-सुबह कई ठिकानों पर दबिश

22 जुलाई 2025 की सुबह EOW की तीन टीमों ने एक साथ जबलपुर, सागर और भोपाल में सरवटे के सरकारी व निजी ठिकानों पर छापे मारे।

  • जबलपुर: शंकर शाह नगर (रामपुर) स्थित सरकारी आवास।
  • अधारताल: पैतृक निवास।
  • भोपाल: बाग मुगलिया स्थित निजी मकान।

सर्च ऑपरेशन अचानक शुरू किया गया ताकि आरोपी को सबूत मिटाने का कोई मौका न मिल सके।

भोपाल स्थित आलीशान मकान से नकदी और गहने बरामद

EOW की टीम ने भोपाल के बाग मुगलिया में स्थित मकान की तलाशी में चौंकाने वाले खुलासे किए:

  • 20 लाख 41 हजार नकद।
  • 3.17 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के दस्तावेज।
  • 1.08 लाख के सोने के गहने और 1.29 लाख की चांदी।
  • PNB की 14.99 लाख की एफडी।
  • LIC और SBI लाइफ में भारी निवेश।
  • तीन वाहन (7 लाख की सेंट्रो कार, 93 हजार की बाइक और 50 हजार की स्कूटर)।

सरकारी आवास से मिली महंगी शराब

जबलपुर स्थित सरकारी आवास की तलाशी में 56 महंगी शराब की बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इसके अलावा, 17 अचल संपत्तियों के दस्तावेज और आरोपी की मां के नाम पर 10 संपत्तियों की जानकारी सामने आई। शराब को लेकर अलग मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

अधारताल और सागर में भी खुलासा

अधारताल स्थित पैतृक निवास से 3300 वर्गफीट का मकान, 23 लाख का प्लॉट, बैंक लॉकरों और बीमा पॉलिसियों से जुड़े दस्तावेज मिले। सागर जिले के सरकारी निवास पर भी तलाशी के दौरान कई सबूत मिले।

कुल संपत्ति का आकलन बढ़ सकता है

अब तक की कार्रवाई में 5.89 करोड़ की अवैध संपत्ति सामने आई है, लेकिन EOW अधिकारियों का मानना है कि यह आंकड़ा अंतिम नहीं है।
बैंक खातों, बीमा योजनाओं, अचल संपत्तियों और लॉकरों की जांच जारी है। अनुमान है कि कुल संपत्ति का मूल्यांकन 6 करोड़ से अधिक हो सकता है।


No comments:

Post a Comment