650 लीटर पेट्रोल, 160 लीटर डीजल और सैंट्रो कार सहित टैंकर जब्त
प्रथम टुडे जबलपुर।
थाना शहपुरा क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की अवैध कटिंग कर चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कार्रवाई में 650 लीटर पेट्रोल, 160 लीटर डीजल, एक टैंकर, सैंट्रो कार, खाली केन और अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहपुरा क्षेत्र में कुछ लोग टैंकरों से पेट्रोल-डीजल निकालकर अवैध रूप से बेचने का धंधा कर रहे हैं। जानकारी की पुष्टि होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 22 जुलाई की रात सीतासरोवर ढाबा के पास दबिश दी।
टैंकर में हो रही थी पेट्रोल कटिंग
मौके पर एक टैंकर (एमपी 19 एचए 7417) खड़ा मिला, जिससे दो व्यक्ति पेट्रोल निकाल रहे थे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया लेकिन दोनों खेतों के रास्ते फरार हो गए। मौके पर टैंकर चालक अशोक यादव (50 वर्ष, निवासी मुख्तयारगंज, सतना) मिला।
पूछताछ में उसने बताया कि वह एचपीसीएल डिपो शहपुरा से 14 हजार लीटर पेट्रोल लेकर जबलपुर जा रहा था। सीतासरोवर ढाबे के पास एक व्यक्ति ने टैंकर रुकवाकर पेट्रोल बेचने का प्रस्ताव दिया। 60 रुपये प्रति लीटर के लालच में आकर चालक ने टैंकर को ढाबे के पास गेट के अंदर खड़ा कर दिया और दोनों लोग बाल्टी और सटक की मदद से पेट्रोल निकाल रहे थे। पुलिस के पहुंचने पर वे भाग निकले।
650 लीटर पेट्रोल और 160 लीटर डीजल जब्त
मौके से 12 केनों में भरे 650 लीटर पेट्रोल और 3 केनों में भरे 160 लीटर डीजल सहित कुल 80 हजार रुपये का माल जब्त किया गया। साथ ही सैंट्रो कार (एमपी 04 व्ही 9300), 4 बाल्टी, 2 सटक, तेल मापक यंत्र, चुंगी, 11 खाली केन भी बरामद किए गए।
पुलिस ने टैंकर चालक अशोक यादव और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 287, 3(5) बीएनएस एवं 3,7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, पुलिस लाइन के प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, शफीक, थाना शहपुरा के प्रधान आरक्षक दशरथ, आरक्षक प्रमोद पटेल और गोविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment