प्रथम टुडे जबलपुर।
नगर निगम जबलपुर के विशेष मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने आज, 23 जुलाई 2025 को औचक निरीक्षण करते हुए शासकीय सेठ गोविंद दास (विक्टोरिया) जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती (एल्गिन) अस्पताल की व्यवस्थाओं की जांच की। यह निरीक्षण चलित न्यायालय के माध्यम से किया गया।
निरीक्षण में उजागर खामियां
निरीक्षण के दौरान रसोईघर, स्टोर रूम और जनरल वार्ड में अत्यधिक गंदगी और अव्यवस्था पाई गई। स्वच्छता मानकों की गंभीर अनदेखी को देखते हुए विशेष मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों अस्पतालों पर कुल 4 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया गया।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस कार्रवाई के समय सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, नगर निगम कोर्ट से क्रांति समद, अमितकांत दुबे, अजय कुमार सिंह, रजनीश शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी पोला राव, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष गौर, हर्षा पटेल और सौरभ तिवारी भी मौजूद रहे।
कार्रवाई का उद्देश्य
विशेष मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने स्पष्ट किया कि शहर के सभी अस्पतालों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति में सुधार आवश्यक है। मरीजों को बेहतर वातावरण प्रदान करने के लिए अस्पतालों को साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

No comments:
Post a Comment