बच्चों से स्कूल में झाड़ू और बर्तन धुलवाने का मामला – लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, July 23, 2025

बच्चों से स्कूल में झाड़ू और बर्तन धुलवाने का मामला – लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

प्रथम टुडे जबलपुर।

डुमना स्थित ककरतला स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छोटे बच्चे और बच्चियां स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते और बर्तन धोते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और आम जनता में नाराजगी का माहौल है। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने खड़ा किया सवाल

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे पढ़ाई की बजाय स्कूल परिसर की सफाई और बर्तन धोने जैसे कार्य कर रहे हैं। इस घटना ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रति होने वाले व्यवहार और शिक्षा के अधिकार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ज्ञापन में क्या कहा गया

लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह की घटनाएं बच्चों के मनोबल को तोड़ने वाली हैं और शिक्षा के अधिकार (Right to Education) का खुला उल्लंघन है।
उन्होंने बताया कि डुमना स्थित ककरतला स्कूल में बच्चों से झाड़ू और बर्तन धुलवाने जैसी गतिविधियों को तत्काल रोका जाए। साथ ही, संबंधित जिम्मेदार शिक्षकों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने कहा कि यदि इस मामले में तुरंत जांच कर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह भविष्य में एक खतरनाक उदाहरण बन सकता है। बच्चों का स्कूल में उद्देश्य सिर्फ शिक्षा प्राप्त करना है, न कि किसी तरह के घरेलू काम करना। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएं।

No comments:

Post a Comment