अंधी हत्या कांड का सनसनीखेज खुलासा – सुपारी किलिंग का राज़ बेनकाब - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 22, 2025

अंधी हत्या कांड का सनसनीखेज खुलासा – सुपारी किलिंग का राज़ बेनकाब

 


प्रथम टुडे जबलपुर। 

थाना खितौला पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में अंधी हत्या कांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला 5 दिसंबर 2024 की रात का है, जब खितौला क्षेत्र के सकरी मोहल्ला निवासी मल्खे उर्फ सल्ये चक्रवर्ती (47) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध/शहर) आनंद कलादगी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा, थाना खितौला और क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश कर दिया।व्या

वसायिक दुश्मनी बनी वजह

जांच के दौरान पता चला कि मृतक मल्खे चक्रवर्ती और उसके पड़ोसी लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती (40), निवासी सकरी मोहल्ला, के बीच पुरानी व्यावसायिक रंजिश चल रही थी। मृतक द्वारा आए दिन विवाद और गाली-गलौच करने से लल्लू के व्यापार पर असर पड़ रहा था। इसी दुश्मनी के चलते लल्लू ने खितौला निवासी शैलेन्द्र पांडे से 50 हजार रुपये में सुपारी देकर मल्खे की हत्या की साजिश रची।

घटना वाले दिन लल्लू ने शैलेन्द्र को मौके की सूचना दी और रात में शैलेन्द्र ने गोली मारकर मल्खे की हत्या कर दी।

गिरफ्तारी और सबूत

पुलिस ने लल्लू उर्फ लालू चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं। शैलेन्द्र पांडे वर्तमान में कटनी जेल में निरुद्ध है। न्यायालय की अनुमति के बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

क्राइम ब्रांच की अहम भूमिका

इस केस को सुलझाने में थाना खितौला प्रभारी अर्चना जाट और क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेंद्र रावत, मोहन सिंह, अमित पटैल, आरक्षक पंकज सिंह, रितेश शुक्ला और मुकेश परिहार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा

No comments:

Post a Comment